प्रतिबंध की अपील ठुकराये जाने के बाद प्लातिनी यूएफा प्रमुख पद से हटे

पेरिस : माइकल प्लातिनी ने फुटबॉल गतिविधियों से प्रतिबंध के खिलाफ अपनी अपील ठुकराने के बाद यूएफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इस फ्रांसीसी ने कहा कि उन्होंने इसलिये इस्तीफा दिया है क्योंकि स्विस अदालत में अपना वह मामला लड़ना चाहते हैं जिसमें उन पर 20 लाख डालर के भुगतान का संदेह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 4:51 PM

पेरिस : माइकल प्लातिनी ने फुटबॉल गतिविधियों से प्रतिबंध के खिलाफ अपनी अपील ठुकराने के बाद यूएफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इस फ्रांसीसी ने कहा कि उन्होंने इसलिये इस्तीफा दिया है क्योंकि स्विस अदालत में अपना वह मामला लड़ना चाहते हैं जिसमें उन पर 20 लाख डालर के भुगतान का संदेह है और वह अपने नाम से यह कलंक हटवाना चाहते हैं.

वह 2007 से यूएफा अध्यक्ष पद पर काबिज थे और फीफा का प्रतिबंध खेल पंचाट द्वारा फैसले को कायम रखने बाद उनका करियर खत्म हो गया. खेल पंचाट ने यह कहते हुए अपील खारिज कर दी कि वह पूर्व फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर द्वारा जारी किये गये भुगतान की वैधता के बारे में आश्वस्त नहीं है.
हालांकि पंचाट ने प्रतिबंध छह साल से घटाकर चार साल कर दिया और जुर्माना 80,000 डालर का जुर्माना घटाकर 60,000 डालर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version