फीफा अध्यक्ष इनफेंटिनो ने प्लातिनी के प्रतिबंध पर दुख जताया
मैक्सिको सिटी : फीफा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अध्यक्ष पद संभालने वाले जियानी इनफेंटिनो ने दुख जताया है कि माइकल प्लातिनी अपने पर लगा प्रतिबंध हटा नहीं सके. प्लातिनी फरवरी में फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए थे जब फीफा से उन्हें 20 लाख डालर के भुगतान का मामला […]
मैक्सिको सिटी : फीफा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अध्यक्ष पद संभालने वाले जियानी इनफेंटिनो ने दुख जताया है कि माइकल प्लातिनी अपने पर लगा प्रतिबंध हटा नहीं सके. प्लातिनी फरवरी में फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए थे जब फीफा से उन्हें 20 लाख डालर के भुगतान का मामला प्रकाश में आया था.
खेल पंचाट ने प्लातिनी पर लगा चार साल का प्रतिबंध कम करने से कल इनकार कर दिया. इनफेंटिनो ने कहा ,‘‘ फीफा अध्यक्ष होने के नाते मैं खेल पंचाट के फैसले का सम्मान करता हूं. निजी तौर पर हालांकि मैं इससे बहुत दुखी हूं. मैंने यूएफा में पिछले नौ साल माइकल के साथ काम किया है. हमने कुछ बेहतरीन काम किये और मैं सकारात्मक यादों को ही जेहन में रखना चाहता हूं.”