22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजक ने कहा, टेनिस कोर्ट पर आज तक कोई गर्मी से नहीं मरा

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने आज खिलाड़ियों को फिर से आश्वस्त यिका कि उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. आयोजकों ने कहा कि आज तक टेनिस टूर्नामेंट में किसी की भी अत्याधिक गर्मी के कारण मौत नहीं हुई. उन्होंने खिलाड़ियों को बहुतअधिक पानी पीने से बचने की भी सलाह दी. अगले कुछ दिनों में […]

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने आज खिलाड़ियों को फिर से आश्वस्त यिका कि उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. आयोजकों ने कहा कि आज तक टेनिस टूर्नामेंट में किसी की भी अत्याधिक गर्मी के कारण मौत नहीं हुई. उन्होंने खिलाड़ियों को बहुतअधिक पानी पीने से बचने की भी सलाह दी.

अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान रखने के लिये सभी तरह की व्यवस्था कर दी गयी है.टूर्नामेंट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिम वुड ने कहा, टेनिस एक ऐसा खेल है जिसमें फुटबाल या उस तरह के अन्य खेलों की तरह गर्मी का कम जोखिम होता है.

निश्चित तौर पर अगले चार दिनों में खिलाड़ियों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का पर्याप्त मौका मिलेगा. वुड ने कहा कि आज तक टेनिस कोर्ट पर पानी की कमी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई. उन्होंने कहा, ऐसे खिलाड़ी थे जो बहुत अधिक पानी पीने से मौत के करीब पहुंच गये थे. इसलिए खतरा कम पानी पीने या पानी की कमी का नहीं बल्कि अधिक पानी पीने से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें