भारतीय कुश्ती महासंघ ने सुशील का मामला खेल मंत्रालय को सौंपा

नयी दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ ने आज सुशील कुमार का मामला खेल मंत्रालय को सौंप दिया और उनसे इस मामले में तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने को कहा. गौरतलब है कि कल पहलवान सुशील कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस बात की मांग की है कि 74 किलोग्राम वर्ग में चयनित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 2:08 PM

नयी दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ ने आज सुशील कुमार का मामला खेल मंत्रालय को सौंप दिया और उनसे इस मामले में तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने को कहा. गौरतलब है कि कल पहलवान सुशील कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस बात की मांग की है कि 74 किलोग्राम वर्ग में चयनित पहलवान नरसिंह यादव के साथ उसका ट्रायल कराया जाये और जो विजयी हो उसे रियो ओलंपिक में भेजा जाये.

गौरतलब है कि विवाद तब शुरू हुआ जब यह खबर सामने आयी कि रियो ओलंपिक भेजे जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सुशील कुमार का नाम नहीं है. हालांकि भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बाबत सफाई दी थी कि अभी सुशील कुमार के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version