विजेंदर का डब्ल्यूबीओ खिताबी मुकाबला स्थगित

नयी दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का यहां होने वाला पहला खिताबी मुकाबला जुलाई तक के लिए स्थगित हो गया है लेकिन ओलंपिक पदक विजेता इस मुक्केबाज ने आज कहा कि वह अभ्यास से ब्रेक नहीं लेंगे. कल बोल्टन में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा को तकनीकी नाकआउट के आधार पर हराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 4:46 PM

नयी दिल्ली : भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का यहां होने वाला पहला खिताबी मुकाबला जुलाई तक के लिए स्थगित हो गया है लेकिन ओलंपिक पदक विजेता इस मुक्केबाज ने आज कहा कि वह अभ्यास से ब्रेक नहीं लेंगे.

कल बोल्टन में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा को तकनीकी नाकआउट के आधार पर हराने के बाद लगातार छठी जीत दर्ज करने वाले विजेंदर को 11 जून को डब्ल्यूबीओ एशिया खिताब के लिए खेलना था. लाजिस्टक से जुडे कारणों से यह मुकाबला एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है.

विजेंदर ने मैनचेस्टर से फोन पर बताया,‘‘ मैं भारत आने का इंतजार कर रहा था क्योंकि अपने प्रशंसकों के सामने रिंग पर उतरना मेरे लिए बडा पल होगा. यही वजह है कि मैं अभ्यास से ब्रेक नहीं ले रहा क्योंकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. ब्रेक लेने से लय टूट जायेगी.” अभी तक विजेंदर के विरोधी का फैसला नहीं हो सका है. विजेंदर ने कहा कि भारत में एक सप्ताह बिताने के बाद वह फिर मैनचेस्टर जायेंगे. कल के मुकाबले के बारे में उसने कहा कि सोल्ड्रा पिछले प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक सटीक था. उन्होंने कहा ,‘‘ वह काफी सटीक था लेकिन मेरी ताकत दमखम था. मैंने तीसरे दौर में दमदार पंच लगाया जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया.”

Next Article

Exit mobile version