तीरंदाज दीपिका, बोम्बायला, लक्ष्मीरानी रियो ओलंपिक टीम में शामिल

नयी दिल्ली : दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी को रियो ओलंपिक के लिये आज यहां भारतीय महिला तीरंदाजी टीम में चुना गया. उनका चयन पिछले तीन महीनों में कई चयन ट्रायल के बाद किया गया. रियो में अगस्त में होने वाले खेलों में महिला टीम व्यक्तिगत स्पर्धाओं के अलावा टीम स्पर्धा में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 8:23 PM

नयी दिल्ली : दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी को रियो ओलंपिक के लिये आज यहां भारतीय महिला तीरंदाजी टीम में चुना गया. उनका चयन पिछले तीन महीनों में कई चयन ट्रायल के बाद किया गया. रियो में अगस्त में होने वाले खेलों में महिला टीम व्यक्तिगत स्पर्धाओं के अलावा टीम स्पर्धा में भी हिस्सा लेगी. भारतीय महिला तीरंदाजों ने पिछले साल कोपेनहेगेन में विश्व चैंपियनशिप में टीम के प्रदर्शन के आधार व्यक्तिगत और टीम कोटा हासिल किया था.

भारतीय तीरंदाजी संघ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जनवरी में जमशेदपुर से लेकर दिल्ली और आखिर में बेंगलुरु में पिछले साढे तीन महीने में छह चरण के चयन ट्रायल और अभ्यास के बाद भारतीय तीरंदाजी संघ ने तीन सदस्यीय महिला टीम का चयन किया. ‘ एएआई ने इसके अलावा अगले महीने तुर्की के अंताल्या में होने वाले तीसरे चरण के विश्व कप के लिये तीन सदस्यीय पुरुष टीम का भी चयन किया जिसमें जयंत तालुकदार, अतनु दास और मंगल चंपिया शामिल हैं. वे ओलंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश करेंगे.

भारत ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के दौरान पुरुष तीरंदाजी में ओलंपिक के लिये एक व्यक्तिगत सीट हासिल की थी. यदि भारतीय पुरुष टीम अंताल्या में क्वालीफाई कर जाती है तो ओलंपिक के लिये दो अन्य व्यक्तिगत सीट भी पक्की हो जाएंगी. यदि पुरुष टीम अंताल्या में क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो एएआई चयन ट्रायल करके रियो ओलंपिक के लिये इन तीनों में से किसी का चयन रियो ओलंपिक के लिये करेगा.

Next Article

Exit mobile version