14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी विश्व लीग : भारत और जर्मनी ने ड्रॉ खेला

* हॉलैंड ने बेल्जियम को दो-दो की बराबरी पर रोका नयी दिल्ली : पहले दो मैचों में शिकस्त के बाद भारत ने जोरदार वापसी की, लेकिन अंतिम लम्हों में गोल गंवाने के कारण उसे पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल के अपने अंतिम पूल ए मैच में दुनिया की नंबर एक टीम और ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी […]

* हॉलैंड ने बेल्जियम को दो-दो की बराबरी पर रोका

नयी दिल्ली : पहले दो मैचों में शिकस्त के बाद भारत ने जोरदार वापसी की, लेकिन अंतिम लम्हों में गोल गंवाने के कारण उसे पुरुष हॉकी विश्व लीग फाइनल के अपने अंतिम पूल ए मैच में दुनिया की नंबर एक टीम और ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के हाथों 3-3 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. वहीं हॉलैंड ने भी बेल्जियम के साथ 2-2 की बराबरी के साथ ड्रॉ खेला.

दोनों टीमों ने तेजतर्रार हॉकी का नजारा पेश किया और इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम 68वें मिनट तक 3-2 से आगे थी, लेकिन इसके बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सकी. दोनों टीमों ने एक-एक आत्मघाती गोल भी किया. दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत की ओर से रूपिंदर सिंह (33वें मिनट) और धर्मवीर सिंह (52वें मिनट) ने गोल दागे, जबकि जर्मनी की ओर से कप्तान ओलिवर कोर्न (24वें मिनट) और थिलो स्ट्रालकोवस्की (68वें मिनट) ने गोल किये.

वहीं, जेरोन हर्ट्जबर्गर की ओर से अंतिम लम्हों में दागे गये गोल की बदौलत हॉलैंड ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पुरुष विश्व हॉकी लीग फाइनल के अपने अंतिम पूल बी मैच में सोमवार को यहां बेल्जियम को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया. दुनिया की पांचवें नंबर की टीम बेल्जियम की ओर से टाम बून (34वें मिनट) और फेलिक्स डेनायर (52वें मिनट) ने गोल दागे, जबकि लंदन ओलिंपिक की रजत पदक विजेता हॉलैंड की ओर से कोंस्टेंटिन जोंकर (31वें मिनट) और हर्ट्जबर्गर (66वें मिनट) ने गोल किये.

मैच समाप्त होने में जब पांच मिनट से भी कम समय बचा था, तब बेल्जियम की टीम 2-1 से आगे चल रही थी, लेकिन हर्ट्जबर्गर ने 66वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दाग कर हॉलैंड को हार से बचा दिया. मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी.

* मजबूत टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया: वाल्श

भारत के मुख्य हॉकी कोच टेरी वाल्श ने दुनिया की नंबर एक टीम और ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के खिलाफ पुरुष हॉकी विश्व लीग के अपने अंतिम पूल मैच में 3-3 से ड्रॉ खेलने के बाद कहा कि उनकी टीम ने मजबूत टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया. भारत को पहले दो मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद जर्मनी के खिलाफ उसका प्रदर्शन काबिलेतारीफ है.

कोच ने मैच के बाद कहा, हमने आज काफी चीजें बेहतर की. हम कई विभागों में अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रहे थे और इसमें आज सफल रहे. उन्होंने कहा, विरोधी आज काफी अच्छी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन हम दबदबे के साथ खेले. जर्मनी के बराबरी के गोल में भारतीय कप्तान सरदार सिंह की गलती का भी हाथ रहा और उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, हां, मुझसे गलती हुई. मैंने क्रिकेट की तरह शॉट खेल कर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाया, जिससे उन्हें गोल करने का मौका मिल गया.

जर्मनी के कोच मार्कस वेइसी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और भारत कम से कम ड्रॉ हासिल करने का हकदार था. वेइसी ने कहा, हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा. मैं इस प्रदर्शन को लेकर बिलकुल भी उत्सुक नहीं हूं. भारत ने आज अच्छा खेल दिखाया और वह कम से कम ड्रॉ का हकदार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें