Loading election data...

डार्विन में चार देशों के टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम की अगुवाई करेगी सुशीला

नयी दिल्ली : डिफेंडर सुशीला चानू ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में 30 मई से शुरू होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में 17 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई करेंगी. इस टूर्नामेंट को रियो ओलंपिक की तैयारियों के रुप में देखा जा रहा है जिसमें मेजबान और विश्व में तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया, चौथे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 4:31 PM

नयी दिल्ली : डिफेंडर सुशीला चानू ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में 30 मई से शुरू होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में 17 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई करेंगी. इस टूर्नामेंट को रियो ओलंपिक की तैयारियों के रुप में देखा जा रहा है जिसमें मेजबान और विश्व में तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया, चौथे रैकिंग की टीम न्यूजीलैंड और दसवें रैंकिंग की टीम जापान भी भाग लेंगे.

नियमित कप्तान रितु रानी को विश्राम दिया गया है और इसलिए उनकी जगह सुशीला को टीम की कमान सौंपी गयी है. दीपिका को उप कप्तान बनाये रखा गया है. टीम में पूनम रानी और वंदना कटारिया जैसी सीनियर खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा डिफेंडर निक्की प्रधान और 18 वर्षीय मिडफील्डर प्रीति दुबे जैसी युवा खिलाड़ी भी इसका हिस्सा हैं.

सुशील ने नई भूमिका के बारे में कहा, ‘‘टीम का कप्तान नियुक्त किया जाना बडा सम्मान है. हमने हाक बे कप में जापान और न्यूजीलैंड का सामना किया था. हमारा मुख्य लक्ष्य जापान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना और उनके खेल को समझना है क्योंकि ओलंपिक में वे हमारे पूल में हैं. ”

टीम इस प्रकार है …

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपु

रक्षापंक्ति : दीपिका (उप कप्तान), सुनीता लाकड़ा, निक्की प्रधान, सुशीला चानू (कप्तान) हनियालुम लाल राउत फेली.

मध्यपंक्ति : रानी, नमिता टोप्पो, नवजोत कौर, मोनिका, प्रीति दुबे, रेणुका यादव.

अग्रिम पंक्ति : पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी थोकचोमा, लिलिमा मिंज.

Next Article

Exit mobile version