ऑस्ट्रेलियाई ओपन : सोमदेव पहले राउंड में हारे, फेडरर व अजारेंका दूसरे दौर पहुंचे
मेलबर्न : रोजर फेडरर ने तेज गर्मी में अपना दिमाग ठंडा रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां जीत से शुरुआत की. 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पानेवाले ऑस्ट्रेलियाई जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया. फेडरर का यह लगातार 57वां ग्रैंडस्लैम है, जो कि […]
मेलबर्न : रोजर फेडरर ने तेज गर्मी में अपना दिमाग ठंडा रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां जीत से शुरुआत की. 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पानेवाले ऑस्ट्रेलियाई जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया. फेडरर का यह लगातार 57वां ग्रैंडस्लैम है, जो कि नया रिकॉर्ड है.
एक अन्य मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल स्थानीय खिलाड़ी बर्नाड टोमिक के बीच मैच से हट जाने के कारण दूसरे दौर में प्रवेश कर गये हैं. नडाल उस समय 6-4 से आगे थे.
वहीं महिला एकल में दो बार की मौजूदा चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 7-6, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.पूर्व नंबर एक कैरोलिन वोज्नियाकी और नंबर 11 सिमोना हालेप ने भी जीत दर्ज कर महिला एकल के दूसरे राउंड में प्रवेश किया. वोज्नियाकी ने लारडस डोमिनक लिनो को 6-0, 6-2 से हराया. हालेप ने पोलैंड की कैटरीना पीटर को 6-0, 6-1 से हराया. अमेरिका की क्रिस्टीना मैकहाले ने ताइवान की चांग यंग जान को 7-5, 6-4 से मात दी. सर्बिया की आठवीं वरीय येलेना यांकोविच ने जापान की मिसाकी डोई को 6-1, 6-2 से और स्पेन की 16वीं वरीय कार्ला सुआरेज नवारो ने अमेरिका की वानिया किंग को 6-3, 6-2 से हराया.
गर्मी और चोटों के कारण खिलाड़ियों का आधे मैच से हटना भी जारी रहा. अमेरिका के जॉन इसनर ने मार्टिन क्लिजान के खिलाफ पहले दो सेट 6-2, 7-6 से गंवाने के बाद हटने का फैसला किया. उनके दाहिने टखने में दर्द है. फेडरर अगले दौर में स्लोवेकिया के ब्लाज कावसिच से भिड़ेंगे जो चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक के दो सेट से बढ़त पर होने के बावजूद आधे मैच से हटने के कारण दूसरे दौर में पहुंचे.
* सीधे सेट में हारे सोमदेव
भारत के शीर्ष खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन कुछ देर चुनौती पेश करने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में स्पेन के 26वीं वरीय फेलिसियानो लोपेज से सीधे सेटों में हार गये. लोपेज ने उन्हें 6-4, 6-4 और 7-6 से पराजित किया.
विश्व में 97वें रैंकिंग के सोमदेव ने तीसरे सेट में लोपेज को अच्छी चुनौती दी लेकिन आखिर में वह दो घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-7 से हार गये.
इसके साथ ही एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी क्योंकि सोमदेव एकल में भाग लेने वाले भारत के अकेले खिलाड़ी थे. सोमदेव ने कुल 89 अंक जीते जबकि लोपेज 110 अंक जीतने में सफल रहे.– गर्मी ने किया बेहाल
* विक्टोरिया अजारेंका ने मैच के बाद कहा, इतनी गर्मी है कि यहां खेला मानो फ्राइंग पैन में डांस करना हो.
* कैरोलिन वोज्नियाकी ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि गर्मी के कारण कहीं प्लास्टिक के उनके पानी के बोतल गल न जायें.
* अमेरिका के जॉन इसनर, चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानेक स्लोवानिया की पोलोन हरकोग ने किया बीच मैच से हटले का फैसला.
* मैच के दौरान बेहोश हुए कनाडा के फ्रैंक डांसेविच. बीमार पड़ीं चीन की फेंग शुहाई.