22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग 26 से: 20 को रांची पहुंचेगी चैंपियन रांची राइनोज की टीम

रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के पहले संस्करण की चैंपियन टीम रांची राइनोज इसके दूसरे संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से करेगी. 26 को रांची राइनोज की भिड़ंत यूपी विजार्ड्स से होगी. इसके लिए टीम 20 जनवरी को रांची पहुंच जायेगी. इसके बाद 25 जनवरी तक टीम यहां अपने होम ग्राउंड […]

रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के पहले संस्करण की चैंपियन टीम रांची राइनोज इसके दूसरे संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से करेगी. 26 को रांची राइनोज की भिड़ंत यूपी विजार्ड्स से होगी. इसके लिए टीम 20 जनवरी को रांची पहुंच जायेगी. इसके बाद 25 जनवरी तक टीम यहां अपने होम ग्राउंड मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में अभ्यास करेगी. टीम अपने होम ग्राउंड में कुल पांच लीग मैच खेलेगी. लीग मैचों के अलावा दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी रांची में ही होंगे.

* मिडलटन सबसे महंगे खिलाड़ी

रांची राइनोज टीम ने इस वर्ष नीलामी में सबसे अधिक की बोली लगा कर इंग्लैंड के मिडफील्डर बैरी मिडलटन को खरीदा. टीम में 10 विदेशी खिलाड़ी हैं. जर्मन खिलाड़ी मॉरित्ज फुअर्स्ते इस बार भी टीम की कमान संभालेंगे.

* नहीं बढ़ी स्टेडियम की क्षमता

एचआइएल 25 जनवरी से शुरू होगी. रांची में पहला मैच 26 जनवरी को खेला जायेगा, लेकिन मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में लीग को लेकर तैयारियां काफी धीमी है. स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 5000 लोगों के बैठने की है. लीग में विभिन्न टीमों की ओर से विश्व भर के कई ओलिंपियन हिस्सा लेंगे. इनमें से 10 से 12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 300 से अधिक मैच खेले हैं. स्टेडियम में बैठने की क्षमता कम होने के कारण कई खेल प्रेमी इस मिनी ओलिंपिक को देखने से वंचित रह जायेंगे. हालांकि तैयारियों को लेकर हॉकी झारखंड और रांची राइनोज के खिलाड़ी लगातार खेल विभाग के संपर्क में है.

* सावित्री एचआइएल की को-ऑर्डिनेटर बनी

हॉकी झारखंड की महासचिव सह पूर्व अंतरराष्ट्री महिला हॉकी खिलाड़ी सावित्री पूर्ति को हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. पिछले वर्ष रांची में हुई लीग की सफलता को देखते हुए उन्हें दोबारा को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस संबंध में सावित्री पूर्ति ने कहा कि लीग को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची में एक साथ इतने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते देख स्थानीय खिलाड़ी लाभान्वित होंगे.

– रांची में होनेवाले मैच

26 जनवरी रांची राइनोज बनाम यूपी विजार्ड्स

27 जनवरी रांची राइनोज बनाम दिल्ली वेवराइडर्स

चार फरवरी रांची राइनोज बनाम कलिंगा लांसर्स

सात फरवरी रांची राइनोज बनाम मुंबई मैजिशियंस

19 फरवरी रांची राइनोज बनाम पंजाब वॉरियर्स

22 फरवरी दोनों सेमीफाइनल

23 फरवरी फाइनल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें