लंदन ओलंपिक में 23 नये डोपिंग के मामले
लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आज 2012 लंदन ओलंपिक खेलों से 265 नमूनों के पुन:परीक्षण में 23 एथलीटों को डोपिंग में विफल पाया है. ये 23 एथलीट छह देशों के हैं, जिन्होंने पांच अलग अलग स्पर्धाओं में भाग लिया था. यह खुलासा आईओसी के 2008 बीजिंग ओलंपिक में 31 नये मामलों के सामने […]
लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आज 2012 लंदन ओलंपिक खेलों से 265 नमूनों के पुन:परीक्षण में 23 एथलीटों को डोपिंग में विफल पाया है. ये 23 एथलीट छह देशों के हैं, जिन्होंने पांच अलग अलग स्पर्धाओं में भाग लिया था.
यह खुलासा आईओसी के 2008 बीजिंग ओलंपिक में 31 नये मामलों के सामने आने के खुलासा करने के एक हफ्ते बाद हुआ है. आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओलंपिक खेल लंदन 2012 के पांच खेलों में और छह राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के 23 एथलीटों के ‘ए’ नमूनों के पुन:आकलन में विपरीत परिणाम मिले हैं. ”