पेरिस : शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने यहां बारिश से प्रभावित फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के अंतिम 16 में प्रवेश किया. फ्रांस के छठे वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा को ग्रोइन चोट के कारण अर्नस्ट गुलबिस के खिलाफ अपने मैच के पहले सेट में रिटायर होना पडा. कल बारिश से काफी मैच प्रभावित हुए। एक साल में सभी चार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले आठवें खिलाडी बनने की कोशिश में जुटे जोकोविच ने ब्रिटेन के एलजाज बेडेने को 6 . 2 , 6 . 3 , 6 . 3 से शिकस्त दी. इसके बाद रोशनी काफी कम हो गयी.
इस सर्बियाई खिलाडी के पास फ्रेंच ओपन खिताब जीतने का बढिया मौका होगा क्योंकि नौ बार के चैम्पियन राफेल नडाल ने चोट के कारण हटने का फैसला किया है. सेरेना विलियम्स ओपन युग में 22 ग्रैंडस्लैम खिताब का रिकार्ड बराबर करने की कोशिश में हैं, उन्होंने फ्रांस की क्रिस्टिना मलाडेनोविच के खिलाफ एक सेट अपने नाम कर लिया था और दूसरे सेट के टाई ब्रेक के दौरान बारिश आ गयी जिससे कवर लगाना पडा. खेल ढाई घंटे बाद दोबारा शुरू हुआ, तब इस शीर्ष वरीय और गत चैम्पियन को 6 . 4 , 7 . 6 से जीत दर्ज करने में महज पांच मैच प्वाइंट लगे.