फ्रेंच ओपन : पेस और सानिया अपने जोड़ीदारों के साथ सेमीफाइनल में
पेरिस : लिएंडर पेस ने आज स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल में ‘करियर स्लैम’ पूरा करने की ओर कदम बढ़ाये लेकिन उनके रास्ते में हमवतन सानिया मिर्जा चुनौती बन सकती है क्योंकि इन दोनों भारतीय खिलाडियों ने आज फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. पेस और हिंगिस की […]
पेरिस : लिएंडर पेस ने आज स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल में ‘करियर स्लैम’ पूरा करने की ओर कदम बढ़ाये लेकिन उनके रास्ते में हमवतन सानिया मिर्जा चुनौती बन सकती है क्योंकि इन दोनों भारतीय खिलाडियों ने आज फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
पेस और हिंगिस की गैरवरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में एलेना वेस्नीना और ब्रूनो सोरेस की पांचवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-4, 6-3 की आसान जीत दर्ज की. सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग की दूसरी वरीय जोडी ने भी यंग जान चान और मैक्स मिर्नयी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 6-1, 3-6, 10-6 से हराया.
सानिया ने आखिरी बार मिश्रित युगल खिताब 2014 में यूएस ओपन के रुप में जीता था. तब उनके जोड़ीदार ब्राजील के बू्रनो सोरेस थे. सानिया और डोडिग का अगला मुकाबला क्रिस्टीना मलाडेनोविच और पियरे ह्यूज हरबर्ट की तीसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी से होगा जिसने बाब ब्रायन और कोको वेंडवेगे की आठवीं वरीय अमेरिकी जोड़ी को 2-6, 6-2, 13-11 से हराया. ऑस्ट्रेलिया ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुकी पेस और हिंगिस की जोड़ी अगले दौर में चेक गण्राज्य की एंड्रिया ह्लावाकोवा और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसलीन की छठी वरीय जोड़ी से भिड़ेगी.
यदि पेस और सानिया अपने जोड़ीदारों के साथ सेमीफाइनल मुकाबले जीत लेते हैं तो दोनों टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी. पेस ने अपने करियर में नौ जबकि सानिया ने तीन मिश्रित युगल खिताब जीते हैं.