29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीता अंबानी आईओसी के लिये नामांकित

नयी दिल्ली : अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्यता के लिये नामित किया गया है और यदि उन्हें दो से चार अगस्त के बीच होने वाले आईओसी सत्र में चुना जाता है तो वह दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी. स्विट्जरलैंड […]

नयी दिल्ली : अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्यता के लिये नामित किया गया है और यदि उन्हें दो से चार अगस्त के बीच होने वाले आईओसी सत्र में चुना जाता है तो वह दुनिया की सर्वोच्च खेल संस्था में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी.

स्विट्जरलैंड स्थित आईओसी ओलंपिक अभियान की सर्वोच्च संस्था है और उसकी ग्रीष्म और शीतकालीन तथा परालंपिक खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी होती है. एक बयान में कहा गया है, ‘‘रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्षा नीता अंबानी को आईओसी के नये सदस्य के लिये उम्मीद्वार के रुप में नामांकित किया गया है.” चुनाव दो से चार अगस्त के बीच रियो डि जनेरियो में 129वें आईओसी सत्र में होंगे.

स्वतंत्र चयन प्रक्रिया आईओसी सदस्यों की भर्ती की नई प्रणाली अपनाता है जो ओलंपिक एजेंडा 2020 की सिफारिशों पर आधारित है. एक बार चुने जाने पर वह 70 साल की उम्र तक सदस्य बनी रहेंगी. अंबानी आईओसी के लिये नामांकित होने वाली पहली भारतीय महिला हैं. आईओसी में पहले भारतीय प्रतिनिधि सर दोराबजी टाटा थे जबकि राजा रणधीर सिंह वर्तमान में आईओसी के मानद सदस्य हैं. वह 2000 से 2014 तक इसके सदस्य रहे थे.

ओलंपिक चार्टर और आईओसी नियमों के अनुसार जिस श्रेणी के तहत अंबानी के नाम पर विचार किया जा रहा है, वह उन स्वयंसेवकों के लिये है जो आईओसी और ओलंपिक अभियान का अपने देश में प्रतिनिधित्व करेंगे. वे आईओसी के अंदर अपने देश के प्रतिनिधि नहीं होते हैं. इस तरह के नामांकितों की सेवानिवृति की उम्र 70 साल होती है.

दिसंबर 1999 के बाद सदस्यों की संख्या 115 तक सीमित कर दी गयी थी जिसमें अधिकतर 70 व्यक्तिगत सदस्य, 15 सक्रिय खिलाड़ी, 15 अंतरराष्ट्रीय महासंघों के प्रतिनिधि और 15 राष्ट्रीय खेल संघों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. जिनका चुनाव 1999 के बाद हुआ उन सदस्यों का कार्यकाल 70 साल की उम्र तक होता है. आईओसी सत्र में नये सदस्यों का चुनाव होता है.

आईओसी नामांकन आयोग प्रत्येक उम्मीद्वार की फाइल का विश्लेषण करता है और इसके बाद इसे कार्यकारी बोर्ड के पास भेज दिया जाता है. वह बाद में सत्र में अपना प्रस्ताव रखता है जो गोपनीय मतदान के जरिये नये सदस्यों का चुनाव करता है. अंबानी ने कहा, ‘‘मैं अपने युवाओं को आगे बढ़ाने, समुदायों को एकजुट करने तथा विभिन्न संस्कृतियों और पीढियों के बीच सेतु का काम करने में खेलों की ताकत में विश्वास करती हूं. मैं इस अवसर के लिये आईओसी की आभारी हूं. यह भारत और भारतीय महिलाओं को मिली पहचान है. मैं आईओसी के लक्ष्य हासिल करने में योगदान देने के इस अवसर को लेकर उत्साहित हूं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें