फीफा पर फिर स्विट्जरलैंड के जांचकर्ताओं का छापा

ज्यूरिख : स्विट्जरलैंड के जांचकर्ताओं ने फीफा के मुख्यालय की तलाशी ली जबकि फुटबॉल की वैश्विक संस्था ने खुलाया किया कि पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर और उनके दो साथी अधिकारियों ने अपने आप को पांच साल से अधिक समय में आठ करोड़ डालर से अधिक का संदिग्ध भुगतान किया. फीफा ने इससे पहले आज इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 9:28 PM

ज्यूरिख : स्विट्जरलैंड के जांचकर्ताओं ने फीफा के मुख्यालय की तलाशी ली जबकि फुटबॉल की वैश्विक संस्था ने खुलाया किया कि पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर और उनके दो साथी अधिकारियों ने अपने आप को पांच साल से अधिक समय में आठ करोड़ डालर से अधिक का संदिग्ध भुगतान किया.

फीफा ने इससे पहले आज इन मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज किया कि नये अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो भी जांच के दायरे में हैं. खेल की वैश्विक संस्था ने कहा कि ब्लाटर, पूर्व महासचिव जिरोम वाल्के और वित्त निदेशक मार्कस कैटनर ने आपसी प्रयास से खुद को भुगतान किया और स्विस और अमेरिकी अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

ब्लाटर को फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी को 20 लाख स्विस फ्रैंक (20 लाख डालर) के भुगतान के लिए फुटबॉल से छह साल के लिए निलंबित किया गया है. वाल्के और कैटनर को भी विश्व कप टिकट प्रकरण और उन्हें मिले भुगतान के कारण हाल के महीनों को बर्खास्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version