17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : नडाल, शारापोवा तीसरे दौर में, भीषण गर्मी के कारण कई मैच रद्द

* पारा 43 डिग्री के पार, कई मैच रद्द, छत बंद कर हुए मुकाबले मेलबर्न : राफेल नडाल और रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर गये हैं. वहीं महिला एकल में रूस की मारिया शारापोवा और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी अगले दौर में जगह सुरक्षित कर […]

* पारा 43 डिग्री के पार, कई मैच रद्द, छत बंद कर हुए मुकाबले

मेलबर्न : राफेल नडाल और रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर गये हैं. वहीं महिला एकल में रूस की मारिया शारापोवा और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने भी अगले दौर में जगह सुरक्षित कर ली है. पिछले पांच वर्षों की सबसे भीषण गर्मी के कारण नडाल और फेडरर के मैच छत बंद करवा कर वातानुकुलित माहौल में करवाये गये. भीषण गर्मी के कारण आयोजकों ने कुछ मैच रद्द भी करवा दिये.

दिग्गज खिलाड़ी जीते

नडाल का मैच जब शुरू हुआ, तो छत बंद करवा दी गयी. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोकिनाकिस को आसानी से 6-2, 6-4, 6-2 से हराया. स्विस खिलाड़ी फेडरर ने भी हिसेंस एरेना की बंद छत और वातानुकूलित माहौल में मैच खेला और शानदार टेनिस का नजारा पेश करके स्लोवेनिया के ब्लाज काविच को 6-2, 6-1, 7-6 से पराजित किया. अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन छत बंद होने के कारण दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के लिए जीत आसान रही.

* शारापोवा को जूझना पड़ा

वहीं, महिला एकल में शारापोवा को हालांकि रॉड लेवर एरेना पर गरमी और अपनी प्रतिद्वंद्वी इटली की कारिन नाप से जूझना पड़ा. रूसी खिलाड़ी मारिया उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बची. मैच में तीसरा सेट दो घंटे तक चला.

शारापोवा ने 44वीं रैंकिंग वाली नाप को आखिरकार 6-3, 4-6, 10-8 से मात दी. चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा को इस जीत के लिये तीन घंटे 28 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. शारापोवा ने 2012 फ्रेंच ओपन ओपन के बाद से कोई खिताब नहीं जीता है. वहीं, कैरोलिन वोज्नियाकी ने अमेरिका की क्रिस्टियाना मैकहाले को 6-0, 1-6, 6-2 से हराया.

* रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा भी जीते

रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने-अपने वर्ग के युगल मुकाबलों में गुरुवार को यहां जीत के साथ शुरुआत की. बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम-उल-हक कुरैशी की सातवीं वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल में ऑस्ट्रेलिया के रमीज जुनैद और फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को 6-3, 4-6, 7-6 से हराया. यह मैच एक घंटे 45 मिनट तक चला.

वहीं भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को हालांकि जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. भारत और जिंबाब्वे के खिलाड़ियों की इस जोड़ी ने तामी पैटरसन और एरिना रोडियोनोवा की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को केवल 67 मिनट में 6-1, 6-4 से हरा कर अगले दौर में जगह बनायी. लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक का पहले दौर का मैच गुरुवार को अधिक गरमी के कारण रद्द कर दिया गया है. उन्हें लुकास ड्लोही और लुकास रोसोल की चेक गणराज्य की जोड़ी से भिड़ना है.

बोपन्ना ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, मैं दुनिया में कई जगह खेला, लेकिन यहां की गरमी से स्थिति बदतर है. कोर्ट पर आसानी से अंडा पकाया जा सकता था. उनके साथी खिलाड़ी कुरैशी भी तेज गरमी से परेशान नजर आये. उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में खेल का आयोजन अमानवीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें