13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरबाइन मुगुरुजा बनी नई फ़्रेंच ओपन चैंपियन

नयी दिल्ली : टेनिस की नंबर वन खिलाड़ी सेरेना विलियम्स फ्रेंच ओपन का फाइनल हार गयी हैं. उन्हें स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने सीधे सेटों में 7-5,6-4 से हराया है. जानकारी के मुताबिक 1998 के बाद फ्रेंच ओपन जीतने वाली, मुगुरुजा स्पेन की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. 1998 में स्पेन की अर्रांता सांचेज विकारियो […]

नयी दिल्ली : टेनिस की नंबर वन खिलाड़ी सेरेना विलियम्स फ्रेंच ओपन का फाइनल हार गयी हैं. उन्हें स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने सीधे सेटों में 7-5,6-4 से हराया है. जानकारी के मुताबिक 1998 के बाद फ्रेंच ओपन जीतने वाली, मुगुरुजा स्पेन की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. 1998 में स्पेन की अर्रांता सांचेज विकारियो ने मोनिका सेलेस को हराकर फ्रेंच ओपन पर जीत हासिल की थी. दो साल पहले भी यानी 2014 फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंट में मुगुरुजा ने सेरेना को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर चुकी हैं.

अपनी खुशी का इजहार करते हुए 22 साल की मुगुरुजा ने कहा कि मैं यहां जीत हासिल कर काफी खुश हूं. ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक बेहतरीन खिलाड़ी के खिलाफ खेलना मेरे लिये खास रहा. सेरेना के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल रहा लेकिन मैंने आखिर तक संघर्ष जारी रखा. स्पेन के लिये यह खास टूर्नामेंट है और नडाल ने इसे यहां पहुंचाने में मदद की है.

गौरतलब हो कि वर्ल्ड की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी 34 साल की सेरेना यहां एक बार फिर स्टेफी ग्राफ के 22 सिंग्लस ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी नहीं कर सकीं. पिछले कुछ समय से चोट से परेशान रही सेरेना का खेल उनके स्तर पर देखा जाय तो खराब रहा. गरबाइन मुगुरुजा के हाथों हारने के बाद सेरेना को अफसोस जरूर था लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी का दावा किया.पहला ग्रैंड स्लैम जीतने के लिये स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरुजा को पहले गेम में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. ऐसा लगा जैसे उन्हें कठोर संघर्ष करना पड़ेगा. लेकिन हालात बदले और वह गेम में सेरेना पर भारी पड़ीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें