शुक्रवार को लुइसविल में होगा महान मुक्केबाज अली का अंतिम संस्कार
स्काट्सडेल (अमेरिका) : महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की सार्वजनिक शवयात्रा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन केंचुकी स्थित उनके गृह नगर लुइसविल में शुक्रवार को होगा. अली के एक पारिवारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कामेडियल बिली क्रिस्टल और खेल पत्रकार ब्रायंट गमबेल अली की याद में संबोधन देंगे. 74 वर्षीय […]
स्काट्सडेल (अमेरिका) : महान मुक्केबाज मोहम्मद अली की सार्वजनिक शवयात्रा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन केंचुकी स्थित उनके गृह नगर लुइसविल में शुक्रवार को होगा. अली के एक पारिवारिक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कामेडियल बिली क्रिस्टल और खेल पत्रकार ब्रायंट गमबेल अली की याद में संबोधन देंगे.
74 वर्षीय अली का शनिवार को निधन हो गया था. वह लंबे समय से पार्किंसन बीमारी से पीडित थे. हाल के वर्षों में अली को कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. निमोनिया के कारण वह 2014 में अस्पताल में रहे जबकि 2015 में मूत्र संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
* ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया निधन पर शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि वह महानतम थे और ऐसे चैम्पियन थे जो सही के लिये लड़े.
ओबामा और मिशेल ने एक बयान में कहा ,‘‘ मोहम्मद अली ने दुनिया हिला दी थी और इसे बेहतर बनाया. मिशेल और मैं उनके परिवार को सांत्वना देते हैं और दुआ करते हैं कि इस महानतम फाइटर की आत्मा को शांति मिले.” ओबामा ने कहा कि उन्होंने अपनी निजी स्टडी में अली के फोटो के नीचे उनके दस्तानों का जोडा रखा है जब 22 बरस की उम्र में उन्होंने सोनी लिस्टन को हराया था.
वहीं भरतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अली के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘भगवान मोहम्मद अली की आत्मा को शांति दे. आप आदर्श खिलाड़ी और प्रेरणा स्रोत रहे जिन्होंने मानवीय भावना और प्रतिबद्धता की ताकत की झलक पेश की.”