फ्रेंच ओपन जीतने के बाद बोले जोकोविच, कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करना असंभव नहीं
पेरिस : फ्रेंच ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने कहा कि कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करने वाला तीसरा खिलाड़ी और 1969 में रोड लावेर के बाद पहला खिलाड़ी बनना असंभव नहीं है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने एंडी मर्रे को हराकर पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता. वह एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने […]
पेरिस : फ्रेंच ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने कहा कि कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करने वाला तीसरा खिलाड़ी और 1969 में रोड लावेर के बाद पहला खिलाड़ी बनना असंभव नहीं है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने एंडी मर्रे को हराकर पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीता. वह एक ही समय में चारों ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
उन्होंने कहा ,‘‘मैं अहंकारी नहीं लगना चाहता लेकिन मेरा मानना है कि जीवन में सब कुछ संभव है. इस ट्राफी को जीतकर मुझे इतनी खुशी मिली है कि मैं उसमें डूब जाना चाहता हूं. मैं कैलेंडर ग्रैंडस्लैम तक पहुंच सकूंगा या नहीं, यह बाद की बात है.” कैलेंडर ग्रैंडस्लैम के करीब पहुंचने वाले आखिरी खिलाड़ी अमेरिका के जिम कूरियर थे जो 1992 में यह करने में नाकाम रहे.
रोजर फेडरर और रफेल नडाल भी एक ही सत्र में चारों ग्रैंडस्लैम नहीं जीत सके हालांकि उन्होंने कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरे किये. छह ऑस्ट्रेलिया ओपन, तीन विम्बलडन और दो अमेरिकी ओपन जीत चुके जोकोविच को तीन बार फाइनल में हारने के बाद फ्रेंच ओपन खिताब नसीब हुआ. उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये सबसे बड़ी चुनौती है और मुझे खुशी है कि मैं जीत सका.”