फ्रेंच ओपन खास, हमने दुनिया को दिखाया कि हम भारतीय विश्व को हरा सकते हैं : पेस
नयी दिल्ली : अपनी ही देश की सानिया मिर्जा को फ्रेंच ओपन के मिक्सड डबल्स फाइनल में हराकर फ्रेंच ओपन का मिक्सड डबल्स का खिताब जीतने के बाद पेस ने आज पहली बार मीडिया को संबोधित किया. पेस ने कहा, फ्रेंच ओपन उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, हमने दुनिया को दिखा दिया है कि […]
नयी दिल्ली : अपनी ही देश की सानिया मिर्जा को फ्रेंच ओपन के मिक्सड डबल्स फाइनल में हराकर फ्रेंच ओपन का मिक्सड डबल्स का खिताब जीतने के बाद पेस ने आज पहली बार मीडिया को संबोधित किया. पेस ने कहा, फ्रेंच ओपन उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, हमने दुनिया को दिखा दिया है कि हम भारतीय विश्व को हरा सकते हैं.
पेस ने कहा, मुझे भरोसा है कि ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन रियो ओलिंपिक में डब्ल्स के लिए बेस्ट टीम भेजेगी. उन्होंने रियो ओलंपिक में अपनी भागीदारी के बारे में कहा, 1996 में अटलांटा में तिरंगे के साथ खड़ा होना और 7 ओलंपिक में भारत के लिए खेलना बड़े गर्व की बात होगी. पेस ने महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के बारे में कहा, मोहम्मद अली को मैं सबसे बड़े हीरो में मानता हूं, न सिर्फ मेडल और ट्रॉफी के लिए बल्क उनकी मानवीयता के लिए.
ज्ञात हो फ्रेंच ओपन के मिक्सड डबल्स फाइनल में भारत के लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और इवान डोडिग की जोड़ी को 4-6,6-4 और 10-8 से हराया. इस टूर्नामेंट में हिंगिस और पेस की जोड़ी गैर वरीयता प्राप्त थी.
इस जोड़ी ने अभी तक तीन ग्रैंडस्लैम जीते हैं. हालांकि पेस ने पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. पेस का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. उन्होंने 10 मिश्रित और 8 युगल खिताब जीते हैं. पेस और हिंगिस की जोड़ी ने पिछले वर्ष आस्ट्रेलिय ओपन, विंबलडन और अमेरिकन ओपन का खिताब जीता था.