29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज के दूसरे दौर में पहुंची साइना नेहवाल

सिडनी : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज के दूसरे दौर में पहुंच गई जबकि पी वी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गई. पुरुष एकल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन आरएमवी गुरुसाइदत्त पहले दौर में हारकर बाहर हो गए. दो […]

सिडनी : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज के दूसरे दौर में पहुंच गई जबकि पी वी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गई. पुरुष एकल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन आरएमवी गुरुसाइदत्त पहले दौर में हारकर बाहर हो गए. दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाली साइना ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की जाय लेइ को 21.10 , 21.14 से हराया. सातवीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब मलेशिया की जिन वेइ गो से होगा.

दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दक्षिण कोरिया की 40वीं वरीयता प्राप्त किम ह्यो मिन ने 21.15, 21.19 से हराया. तन्वी लाड ने ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर टिफानी हो 18.21 , 21.14, 21.11 से हराया. अब वह चौथी वरीयता प्राप्त वांग यिहान से खेलेगी. 12वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाडी हांगकांग के एंग हा लोंग एंगस को 21.16, 21.12 से हराया. वहीं समीर ने इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा को 22.20, 15.21, 21.15 से हराया.

गुरुसाइदत्त को दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के हू युन ने 21.19, 12.21, 21.15 से हराया. श्रीकांत अब इंडोनेशिया के सोनी डी कुंकोरो से खेलेंगे जबकि समीर का सामना एंथोनी सिनिसुका और चोउ तियेन चेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें