नयी दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को विश्व हॉकी लीग फाइनल्स के क्लासीफिकेशन मुकाबले में हराने के बाद भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि भारतीय हॉकी को इस जीत की जरुरत थी लेकिन अभी यह शुरुआत भर है. सरदार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें इस तरह की जीत की सख्त जरुरत थी. मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमें ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसी बड़ी टीमों को हराना होगा. इस जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढेगा. लेकिन यह शुरुआत भर है और हमें अपनी गलतियों को सुधारने पर काफी मेहनत करनी होगी.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भी हमने शुरुआती 25 मिनट तक बेहतरीन खेल दिखाया था. हमें अपनी फिटनेस पर मेहनत करनी होगी ताकि पूरे 70 मिनट अच्छा खेल सकें.’’ कोच टैरी वाल्श ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि खिलाड़ी एक ईकाई के रुप में अच्छा खेले. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कई नई चीजें आजमाई लेकिन अहम बात यह है कि टीम एक ईकाई के रुप में खेली. यह करीबी मुकाबला था और मुङो अपने खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने जर्मनी जैसी टीम को हराया.’’