Loading election data...

डोपिंग के कारण शारापोवा दो साल के लिए निलंबित, फैसले के खिलाफ करेंगी अपील

लंदन : स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पाजीटिव पाए जाने पर आज दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया. पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रुस की शारापोवा को इससे पहले मार्च की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने अस्थाई तौर पर निलंबित किया था जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 9:11 PM

लंदन : स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान मेलडोनियम के लिए पाजीटिव पाए जाने पर आज दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया. पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रुस की शारापोवा को इससे पहले मार्च की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने अस्थाई तौर पर निलंबित किया था जब उन्होंने लास एंजिलिस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घोषणा की थी कि वह जनवरी में डोप परीक्षण में विफल रही थी.

शारापोवा ने तब कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने एक जनवरी से खिलाडियों को मेलडोनियम का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित कर दिया है. शारापोवा के वकील जान हैगरटी ने कहा कि इस टेनिस खिलाड़ी ने इस तारीख के बाद यह पदार्थ लिया था.
आज के आदेश में कहा गया कि शारापोवा का इरादा धोखाधड़ी करने का नहीं था लेकिन पाजीटिव नतीजे के लिए वह ‘अकेली जिम्मेदार’ हैं और इसमें उनकी काफी बड़ी गलती है. आईटीएफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान पाजीटिव पाए जाने के अलावा दो फरवरी को मास्को में प्रतियोगिता के इतर परीक्षण में भी शारापोवा मेलडोनियम के परीक्षण में विफल रही थी.
इस दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ हालांकि शारापोवा खेल पंचाट में अपील कर सकती हैं. शारापोवा ने बताया था कि लातविया की कंपनी की इस दवाई को सबसे पहले उन्हें मेडिकल कारणों से 2006 में लेने को कहा गया था. इसका इस्तेमाल हृदय से संबंधित अवस्था में होता है. रुस की इस खिलाड़ी को चार साल तक के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता था.
आईटीएफ ने तीन सदस्यीय पैनल के समक्ष सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया. आईटीएफ के वकीलों ने अपना पक्ष रखा जबकि हैगरटी ने शारापोवा का पक्ष रखा. हैगरटी ने बताया कि सुनवाई के दौरान शारापोवा ने भी अपनी बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version