विश्व हाकी लीग में खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड और हालैंड के बीच
नयी दिल्ली: दूसरे हाफ में पांच मिनट में किये गए दो गोल की मदद से हालैंड ने आस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर विश्व हाकी लीग फाइनल के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली जहां उसका सामना कल न्यूजीलैंड से होगा. पहले हाफ का खेल जहां हालैंड के नाम रहा, वहीं दूसरे हाफ में आस्ट्रेलिया ने […]
नयी दिल्ली: दूसरे हाफ में पांच मिनट में किये गए दो गोल की मदद से हालैंड ने आस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर विश्व हाकी लीग फाइनल के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली जहां उसका सामना कल न्यूजीलैंड से होगा.
पहले हाफ का खेल जहां हालैंड के नाम रहा, वहीं दूसरे हाफ में आस्ट्रेलिया ने चिर परिचित अंदाज में वापसी की लेकिन आखिरी मिनटों में हालैंड ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आस्ट्रेलिया के लिये कीरान गोवर्स (42वां और 55वां मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर दो गोल दागे जबकि रसेल फोर्ड (47वां) ने तीसरा गोल किया. वहीं हालैंड के लिये कोंस्टेंजिन जोंकेर (12वां), वान डेर वीरडेन मिंक (30वां और 66वां) और जेरोन हर्ट्सबर्गर (62वां मिनट) ने गोल किये.
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आखिरी मिनटों में डच गोल पर कई हमले बोले लेकिन अनुभवी गोलकीपर जाप स्टाकमैन के सामने उनका हर वार नाकाम रहा. वहीं न्यूजीलैंड ने पूल मैच में मिली हार का बदला चुकता करते हुए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को सडन डैथ में हराया. निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंचा जिसमें भी पांच प्रयासों के बाद स्कोर 3-3 से बराबर रहा. सडन डैथ में इंग्लैंड के खिलाड़ी पांच प्रयास में तीन गोल कर सके जबकि न्यूजीलैंड ने चार गोल दागे.