Loading election data...

कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच यूरो कप कल से फ्रांस में होगा शुरू

लंदन : फुटबॉल का ‘मिनी वर्ल्ड कप कहा जानेवाला टूर्नामेंट यूरो कप शुक्रवार को फ्रांस में शुरू हो रहा है. यह फ्रांस के दस शहरों में आयोजित किया गया जायेगा. टूर्नामेंट का उद्‌घाटन मैच फ्रांस की राजधानी पेरिस से करीब 12 किलोमीटर दूर सेंट डेनिस स्थित ‘डि फ्रांस’ में रोमानिया और मेजबान फ्रांस के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 10:49 AM

लंदन : फुटबॉल का ‘मिनी वर्ल्ड कप कहा जानेवाला टूर्नामेंट यूरो कप शुक्रवार को फ्रांस में शुरू हो रहा है. यह फ्रांस के दस शहरों में आयोजित किया गया जायेगा. टूर्नामेंट का उद्‌घाटन मैच फ्रांस की राजधानी पेरिस से करीब 12 किलोमीटर दूर सेंट डेनिस स्थित ‘डि फ्रांस’ में रोमानिया और मेजबान फ्रांस के बीच खेला जायेगा.

यह वही स्टेडियम, जहां पिछले साल आतंकी हमला हुआ था और 130 लोगों की मौत हो गयी थी. जिस वक्त नेशनल स्टेडियम के बाहर आतंकी हमला हुआ था, उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद सहित करीब 80 हजार दर्शक वहां मौजूद थे. इसको देखते हुए नेशनल स्टेडियम सहित अन्य नौ स्टेडियम में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.

स्काटलैंड यार्ड ने यूरो 2016 यूएफा टूर्नामेंट के लिए फ्रांस जाने वाले या ब्रिटेन में पार्टियों के दौरान बड़ी स्क्रीन में फुटबॉल मैच देखने के लिए जुटने वालों को आतंकी खतरे से सतर्क रहने को कहा है.
मेट्रोपोलिटन पुलिस अधिकारियों के एक दल को शुक्रवार को शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में फ्रेंच पुलिस के सहयोग के लिए पहले ही फ्रांस भेज दिया गया है जिसमें आतंकवाद निरोधक और कानून व्यवस्था से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हैं.
स्काटलैंड यार्ड की आतंकवाद निरोधक इकाई के कमांडर डीन हेडन ने कहा, ‘‘हमें स्वीकार करना होगा कि संभावित तौर पर यह खतरा है. लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि खतरे का स्तर इस समय गंभीर है और इसमें बदलाव नहीं हुआ है. कई वर्षों से यह इसी स्तर पर है.’

Next Article

Exit mobile version