सिडनी : रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके साइना नेहवाल और के श्रीकांत ने आज यहां 750000 डालर इनामी ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
Advertisement
साइना, श्रीकांत ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में
सिडनी : रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके साइना नेहवाल और के श्रीकांत ने आज यहां 750000 डालर इनामी ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने मलेशिया की जिन वेई गोह […]
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने मलेशिया की जिन वेई गोह को एकतरफा मुकाबले में 37 मिनट में 21-12 21-14 से हराया. वह क्वार्टर फाइनल में 2013 की विश्व चैम्पियन और दूसरी वरीय थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी.
अप्रैल में व्यस्त कार्यक्रम के बाद एक महीने का ब्रेक लेने वाले श्रीकांत ने पुरुष एकल में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो को 34 मिनट में 21-19 21-12 से हराया. दुनिया के 13वें नंबर का यह खिलाड़ी अगले दौर में कल कोरिया के क्वालीफायर क्वांग ही हियो के खिलाफ उतरेगा.
युवा तन्वी लाड और समीर वर्मा को हालांकि प्रीक्वार्टर फाइनल में आज शिकस्त का सामना करना पड़ा. राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की उप विजेता तन्वी को चीन की चौथी वरीय यिहान वैंग के खिलाफ 18-21 6-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि राष्ट्रीय चैम्पियन समीर कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के खिलाफ 21-11 7-21 19-21 से हार गए.
साइना की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जिन ने 4-1 की बढ़त बनाई और 9-7 तक आगे बनी रही. साइना ने इसके बाद लगातार छह अंक के साथ 13-9 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में साइना ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-2 की बढ़त बनाई लेकिन जिन ने 9-9 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली. साइना ने इसके बाद एक बार फिर बढ़त बनाई और आसानी से गेम और मैच अपने नाम कर लिया. इनतानोन के खिलाफ साइना का ओवराल रिकार्ड 6-5 है लेकिन इस खिलाड़ी के खिलाफ पिछले दो मैचों में उन्हें सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement