नयी दिल्ली : लंदन ओलंपिक 2012 में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने को बाध्य दुनिया की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इस बार रियो खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदार की प्राथमिकता को लेकर अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अधिकारियों को सूचित कर दिया है.
सानिया ने आज यहां बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं पहले ही एआईटीए से बात कर चुकी हूं और ओलंपिक मुद्दे पर अपने फैसले से उन्हें अवगत करा दिया है. 11 (जून) को उनकी बैठक है और इसका इंतजार कीजिए.” यह पूछने कि क्या वह बता सकती हैं कि एआईटीए अधिकारियों के साथ बातचीत का क्या नतीजा निकला तो सानिया ने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मैं नहीं बता सकती.” यह कोई रहस्य नहीं है कि मिश्रित युगल में सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी बनने की संभावना है जहां भारत के पास पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है.
सानिया जब यहां कार्यक्रम के लिए पहुंची तो उसी दौरान पेस भी यहां पहुंच गए. सानिया का ध्यान अब पूरी तरह से विंबलड़न पर है जहां वह और मार्टिना हिंगिस अपना खिताब बचाने उतरेंगी. दुनिया की इस नंबर एक खिलाड़ी ने कहा, ‘‘प्रत्येक टूर्नामेंट जीतना काफी मुश्किल है. लेकिन गत चैम्पियन होना खुशी की बात है और इसमें दबाव भी होता है. पहली बार भी दबाव था और इस बार भी इससे कुछ अलग नहीं है.
हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं.” सानिया यहां सीएनएन 18 के कार्यक्रम के लिए आई थी जहां उसे साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाडी चुना गया. भारत की इस स्टार खिलाड़ी की आत्मकथा जल्द ही बाजार में आएगी और सानिया ने बताया कि इसमें उनके जज्बे और गौरव के अलावा इतने लंबे समय तक शीर्ष पर रहने की खुशी और पीडा का जिक्र है.