14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंबलडन में नहीं खेलेंगे नडाल

मैड्रिड : कलाई की चोट से उबरने में नाकाम रहे स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विंबलडन में नहीं खेलेंगे. स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि की. नडाल को कलाई की चोट के कारण ही फ्रेंच ओपन के बीच से भी हटना पड़ा था. तीस साल के नडाल ने लिखा, […]

मैड्रिड : कलाई की चोट से उबरने में नाकाम रहे स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विंबलडन में नहीं खेलेंगे. स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि की. नडाल को कलाई की चोट के कारण ही फ्रेंच ओपन के बीच से भी हटना पड़ा था.

तीस साल के नडाल ने लिखा, ‘‘सभी को नमस्कार. मुझे यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि अपने डाक्टरों से बात करने और नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद मैं इस साल विंबलडन में नहीं खेल पाउंगा.” उन्होंने लिखा, ‘‘जैसा कि आप सब कल्पना कर सकते हो, यह काफी कड़ा फैसला है लेकिन रोलां गैरो पर लगी चोट से उबरने के लिए समय चाहिए.” चौदह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने 2008 और 2010 में विंबलडन में खिताब जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें