बोपन्ना ने पेस का ओलंपिक सपना तोड़ा, मायनेनी को चुना अपना पार्टनर

नयी दिल्ली : रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस का ओलंपिक सपना तोड़ने की कोशिश करते हुए रियो ओलंपिक खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदार के रुप में आज साकेत मायनेनी को चुना लेकिन एआईटीए उनकी इस मांग को खारिज करने को तैयार है. बोपन्ना ने अपनी शीर्ष 10 रैंकिंग की बदौलत पुरुष युगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 4:43 PM

नयी दिल्ली : रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस का ओलंपिक सपना तोड़ने की कोशिश करते हुए रियो ओलंपिक खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदार के रुप में आज साकेत मायनेनी को चुना लेकिन एआईटीए उनकी इस मांग को खारिज करने को तैयार है.

बोपन्ना ने अपनी शीर्ष 10 रैंकिंग की बदौलत पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को सीधे प्रवेश कराया, उन्होंने एक बयान जारी किया कि उन्होंने एआईटीए को अपनी इस पसंद के बारे में बता दिया है. बोपन्ना ने बयान में कहा, ‘‘मैं अपने दूसरे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं और इसे विशेषाधिकार, सम्मान, और जिम्मेदारी समझता हूं.

सीधे प्रवेश से मुझे अपने पुरुष युगल जोड़ीदार को चुनने का मौका मिला, जिसने मुझे मेरे लिये सर्वश्रेष्ठ संभव जोड़ीदार चुनने का मौका दिया. मैं सभी का सहयोग और शुभकामनायें चाहता हूं. ” उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन एआईटीए के सूत्रों ने कहा कि बोपन्ना ने 28 वर्षीय मायनेनी को अपनी पसंद बताया है. एआईटीए के सूत्र ने कहा, ‘‘हां, वह मायनेनी के साथ खेलना चाहता है, लिएंडर के साथ नहीं. ”

Next Article

Exit mobile version