रुस और इंग्लैंड के बीच फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा में 44 घायल
मार्शेले (फ्रांस) : अधिकारियों ने आज बताया कि मार्शेले और नाइस में दक्षिणी फ्रांसिसी शहरों में फुटबॉल प्रशंसकों के बीच हुई झड़प में कम से कम 44 लोग घायल हो गये. मार्शेले में पूरे दिन भर लड़ाई हुई जिसमें रुस और इंग्लैंड के प्रशंसक यूरोपीय चैम्पियनशिप के मैच से पहले और बाद में एक दूसरे […]
मार्शेले (फ्रांस) : अधिकारियों ने आज बताया कि मार्शेले और नाइस में दक्षिणी फ्रांसिसी शहरों में फुटबॉल प्रशंसकों के बीच हुई झड़प में कम से कम 44 लोग घायल हो गये. मार्शेले में पूरे दिन भर लड़ाई हुई जिसमें रुस और इंग्लैंड के प्रशंसक यूरोपीय चैम्पियनशिप के मैच से पहले और बाद में एक दूसरे से और पुलिस से भिड़े.
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख लारेंट नुनेज ने कहा कि मार्शेले में हुई घटना में घायल हुए ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें लगी हैं लेकिन चार गंभीर है, इसमें से एक इंग्लैंड का समर्थक है जिसकी हालत गंभीर है लेकिन वह स्थिर है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि नाइस में झडप फ्रांस के फुटबॉल प्रशंसकों तथा पोलैंड व उत्तरी आयरलैंड के प्रशंसकों के बीच हुई.