यूरो कप : जर्मनी ने उक्रेन को 2-0 से हराया

लिली : बास्टियन श्वेनस्टेइगर के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विश्व चैंपियन जर्मनी ने यूरो फुटबाल चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज उक्रेन को 2 – 0 से हराकर किया. मैनचेस्टर युनाइटेड के इस मिडफील्डर ने 90वें मिनट में मेसुत ओजिल को परफेक्ट पास देकर दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई. इससे पहले पोलैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 2:07 PM

लिली : बास्टियन श्वेनस्टेइगर के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विश्व चैंपियन जर्मनी ने यूरो फुटबाल चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज उक्रेन को 2 – 0 से हराकर किया. मैनचेस्टर युनाइटेड के इस मिडफील्डर ने 90वें मिनट में मेसुत ओजिल को परफेक्ट पास देकर दूसरे गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई.

इससे पहले पोलैंड ने उत्तरी आयरलैंड को 1 – 0 से और क्रोएशिया ने तुर्की को एक गोल से हराया. श्वेनस्टइेगर ने जर्मनी के लिए पहला गोल किया जो पांच साल में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था. ग्रुप सी के मैच में पोलैंड ने अर्कादियुज मिलिक के गोल के दम पर उत्तरी आयरलैंड को 1 – 0 से हराया.

यूरो चैंपियनशिप में पोलैंड की यह पहली जीत है. अब तक 2008 और 2012 में उसने तीन ड्रा खेले और तीन मैच गंवाये. उत्तरी आयरलैंड को अब उक्रेन से खेलना है और नाकआउट की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को हर हालत में जीत की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version