यूरो कप 2016 : हिंसा को लेकर रुस और इंग्लैंड़ को बाहर करने की धमकी

पेरिस : युएफा ने प्रशंसकों के बीच हुई हिंसा को लेकर रुस और इंग्लैंड को यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप से बाहर करने की धमकी दी लेकिन स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर हुई चूक को भी स्वीकार किया. इस बीच फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:55 PM
an image

पेरिस : युएफा ने प्रशंसकों के बीच हुई हिंसा को लेकर रुस और इंग्लैंड को यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप से बाहर करने की धमकी दी लेकिन स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर हुई चूक को भी स्वीकार किया.

इस बीच फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि हिंसा के सिलसिले में 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही पुलिस को स्टेडियम के आसपास अल्कोहल पर प्रतिबंध का नया अधिकार भी मिल गया. इस बीच जर्मन हुडदंगी भी सड़कों पर उतर आये और उनके झगडों ने नयी परेशानी पैदा कर दी.
इसके बाद युएफा ने यह चेतावनी जारी की. युएफा ने रुस के प्रशंसकों पर व्यवधान पैदा करने , नस्लवादी बर्ताव और पटाखे फेंकने का आरोप लगाया. इस पर फैसला मंगलवार को आयेगा.
Exit mobile version