रोनाल्डो फ्लाप, आइसलैंड ने पुर्तगाल को ड्रॉ पर रोका

सेंट एटियेने : पहली बार यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप खेल रही आइसलैंड ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई वाली पुर्तगाल टीम को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया जबकि सुपरस्टार फुटबॉलर रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर सके. नेनी के बेहतरीन गोल से पुर्तगाल ने बढ़त बनाई लेकिन आइसलैंड के मिडफील्डर बिरकिर ब्यार्नासन ने बराबरी का गोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 4:34 PM

सेंट एटियेने : पहली बार यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप खेल रही आइसलैंड ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई वाली पुर्तगाल टीम को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया जबकि सुपरस्टार फुटबॉलर रोनाल्डो एक भी गोल नहीं कर सके. नेनी के बेहतरीन गोल से पुर्तगाल ने बढ़त बनाई लेकिन आइसलैंड के मिडफील्डर बिरकिर ब्यार्नासन ने बराबरी का गोल कर दिया.

रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिये सर्वाधिक 127 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लुई फिगो के रिकार्ड की बराबरी कर ली. वह हालांकि इस मैच में कोई गोल नहीं कर सके. करीब साढे तीन लाख की आबादी वाले छोटे से देश आइसलैंड ने इस नतीजे से सभी को चौंका दिया. पुर्तगाल ने गोल पर 24 हमले बोले लेकिन सिर्फ एक में कामयाबी मिली जबकि आइसलैंड ने चार प्रयासों में से एक में कामयाबी पाई.

Next Article

Exit mobile version