फेडरर दूसरे दौर में, निशिकोरि चोट के कारण बाहर

वेस्टफालेन : रोजर फेडरर ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6.4, 7.6 से हराकर हाले टेनिस टूर्नामेंट में नौवें खिताब की ओर पहला कदम बढ़ा दिया. दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर का सामना अब ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी से होगा. दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी जापान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 10:20 PM

वेस्टफालेन : रोजर फेडरर ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6.4, 7.6 से हराकर हाले टेनिस टूर्नामेंट में नौवें खिताब की ओर पहला कदम बढ़ा दिया. दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर का सामना अब ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी से होगा.

दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी जापान के केइ निशिकोरि को पसली की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस लेना पड़ा. पिछले दो साल से सेमीफाइनल में पहुंच रहे निशिकोरि को फ्लोरियन मायेर से खेलना था जिसे वाकओवर मिल गया है. जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जब उनके हमवतन बेंजामिन बेकर ने 7.5, 3.0 से पिछड़ने के बाद चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया. अब ज्वेरेव का सामना मार्को बगदातिस से होगा.

Next Article

Exit mobile version