इडर के गोल से इटली यूरो 2016 के अंतिम आठ में पहुंचा

टोलुसे (फ्रांस) : ब्राजील में जन्में स्ट्राइकर इडर ने लचर प्रदर्शन से वापसी करते हुए अंत में विजयी गोल दागकर इटली को आज यहां स्वीडन पर 1-0 से जीत दिलायी जिससे अजुरी की टीम यूरो 2016 के अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रही. इडर इटली के लिये अपना पहला बडा फाइनल्स खेल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 10:25 PM

टोलुसे (फ्रांस) : ब्राजील में जन्में स्ट्राइकर इडर ने लचर प्रदर्शन से वापसी करते हुए अंत में विजयी गोल दागकर इटली को आज यहां स्वीडन पर 1-0 से जीत दिलायी जिससे अजुरी की टीम यूरो 2016 के अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रही. इडर इटली के लिये अपना पहला बडा फाइनल्स खेल रहे हैं, उन्होंने 88वें मिनट में सिमोन जाजा के हेडर पर दौडते हुए शाट लगाकर शानदार गोल किया. इटली ने पिछले हफ्ते बेल्जियम पर 2-0 से जीत दर्ज की थी.

अब वह ग्रुप ई में छह अंक लेकर शीर्ष पर है, जिससे स्वीडन को अगर नाकआउट चरण में जगह बनाने की उम्मीद रखनी है तो उसे बुधवार को बेल्जियम को पराजित करना होगा. स्वीडन ने आयरलैंड गणराज्य से 1-1 से ड्रॉ खेला था, जिससे सभी की निगाहें इसके टीम के कप्तान ज्लाटन इब्राहिमोविच पर लगी थी कि यह लंबा चौड़ा स्ट्राइकर टूर्नामेंट में चार चरण में गोल करने वाला पहला खिलाड़ी बनेगा. लेकिन इटली ने जुवेंट्स और पेरिस सेंट जर्मेन के इस पूर्व स्ट्राइकर को अच्छी तरह रोके रखा.

Next Article

Exit mobile version