13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी में खिलाड़ी चुनेंगे अमिताभ बच्चन

पटना: बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कबड्डी प्रीमियर लीग (केपीएल) में अपनी टीम उतारने पर निगाह लगाये हैं जिसके लिये नीलामी अगले हफ्ते यहां शुरु होगी.बच्चन की एबीसीएल देश की उन प्रमुख टीमों में जो कि किक्रेट की चर्चित आईपीएल की तर्ज पर केपीएल के यहां कबड्डी टीमों के लिए होने वाली खिलाडियों की नीलामी में […]

पटना: बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कबड्डी प्रीमियर लीग (केपीएल) में अपनी टीम उतारने पर निगाह लगाये हैं जिसके लिये नीलामी अगले हफ्ते यहां शुरु होगी.बच्चन की एबीसीएल देश की उन प्रमुख टीमों में जो कि किक्रेट की चर्चित आईपीएल की तर्ज पर केपीएल के यहां कबड्डी टीमों के लिए होने वाली खिलाडियों की नीलामी में भाग लेंगे.

भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) के संयुक्त सचिव कुमार विजय ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी में शामिल होने वाले फ्रेंचाईजी में एबीसीएल भी शामिल है, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, एयर इंडिया और कुछ बीमा कंपनियां भी मौजूद होंगी. एबीसीएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा पहली बार शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि नीलामी आगामी 21 से 24 जनवरी के बीच पटना में आयोजित होने वाली 61वीं सीनीयर राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान की जायेगी जिसमें अजरुन पुरस्कार विजेता राकेश कुमार और तेजस्विनी बाई भी अपना जलवा दिखएंगे. केपीएल की शुरुआत भारत में 2011 में हुई थी जिसका पहला सत्र विजयवाडा में हुआ था.इस कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान दक्षिण कोरिया से एशियाई कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष यून यांग हाक, मुख्य कोच मास्टरलू और विश्व कबड्डी महासंघ के तकनीकी निदेशक ई प्रसाद राव भी उपस्थित होंगे.

एक चयन समिति के अलावा सरकारी पर्यवेक्षक राम मेहर और बलवंत सिंह, ई प्रसाद राव आगामी 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक दक्षिण कोरिया के इंचियोन ने संपन्न होने वाले एशियन खेल तथा तमिलनाडु में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय पुरुष एवं महिला टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें