12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्राफी : पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हारा भारत, सिल्वर मेडल से संतोष

लंदन : चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले के बाद पेनाल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से भारत हार गया. देर रात जारी नतीजों में ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन घोषित किया गया, जबकि भारत का चैंपियन बनने का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 14वीं बार खिताब अपने नाम किया है. दोनों हाफ का […]

लंदन : चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले के बाद पेनाल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से भारत हार गया. देर रात जारी नतीजों में ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन घोषित किया गया, जबकि भारत का चैंपियन बनने का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 14वीं बार खिताब अपने नाम किया है. दोनों हाफ का खेल खत्‍म होने तक कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई. इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्‍टी शूटआउट के जरिए किया गया. पेनाल्‍टी शूटआउट में ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखा. जहां उसने अपने पहले दोनों ही चांस को गोल में तब्‍दील किया वहीं भारतीय खिलाड़ी अपने पहले दोनों ही अवसरों को गोल में नहीं बदल सके.

ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरा मौका खो दिया जब भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोल बचाकर अपनी टीम को एक मौका दिया. भारतीय खिलाडि़यों ने इसका फायदा भी उठाया और तीसरे चांस में गोल भी किया. लेकिन चौथे चांस में ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी गोल करने में कामयाब हुए जबकि भारतीय खिलाड़ी चूक गए. हालांकि इस खेल में कुछ विवाद भी हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक ही खिलाड़ी को दो बार गोल करने का अवसर दिया गया. भारत ने इसके खिलाफ विरोध दर्ज करायी.

विरोध दर्ज कराने के बाद परीणामों को कुछ देर के लिए रोक दिया. बाद में देर रात ऑस्‍ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया. मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमें रक्षात्मक खेलती रहीं. पहले हाफ तक दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकीं. हालांकि दोनों ही क्‍वार्टर में दोनों टीमों को गोल दागने के कई बार मौके मिले. दोनों ही टीमों को कई बार पेनाल्‍टी कॉर्नर भी मिले लेकिन कोई भी उन मौकों को गोल में तब्‍दील नहीं कर सका. तीसरे और चौथा क्‍वार्टर तक भी कोई गोल नहीं हुआ. दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला

ऑस्‍ट्रेलिया से हारने के बाद भी कैसे फाइनल में पहुंचा भारत

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी राउंड रॉबिन मैच में करारी हार के बाद भी भारत चैंपियन टॉफी के फाइनल में पहुंच गया. लेकिन ये संभव कैसे हुआ. दरअसल आखिरी लीग मैच में ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच मैच 3-3 से ड्रॉ रहा. ब्रिटेन और बेल्जियम का मैच ड्रॉ होने से दोनों राउंड राबिन लीग में भारत से पीछे रहे. इससे भारत को आज होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह मिली. ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में 13 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि भारत के सात अंक रहे. ब्रिटेन के छह और बेल्जियम के चार अंक रहे.

14वीं बार चैंपियन बना ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान तीन बार

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ 14वीं बार चैंपियन ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया है. जबकि भारत का कटर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्‍तान तीन पर विजेता बना है. भारत को एक बार भी ट्रॉफी का नसीब नहीं हुआ है. आज अगर भारतीय टीम फाइनल में जीतने में कामयाब रहती है तो इतिहास में यह क्षण दर्ज हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें