लंदन : भारत के 36वीं हीरो चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने के बाद हाकी इंडिया ने खिलाडियों और टीम अधिकारियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की. पदक वितरण समारोह के तुंरत बाद हाकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ड्रेसिंग रुम गये और उन्होंने पुरस्कार की घोषणा की.
बत्रा ने चैम्पियंस ट्राफी ज्यूरी के भारत की शूटआउट उल्लघंन के खिलाफ अपील खारिज किये जाने के बाद कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आज मेरे लिये आप लोग ही विजेता हो.’’ हाकी इंडिया प्रमुख ने घोषणा की कि प्रत्येक खिलाडी और मुख्य कोच को दो दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा जबकि बचे हुए सहयोगी स्ट्राफ को एक एक लाख रुपये मिलेंगे. युवा डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को टूर्नामेंट का युवा खिलाडी चुना गया, जिन्हें एक लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार मिलेगा.