फ्रांस ग्रुप में शीर्ष पर, अल्बानिया की यूरो चैम्पियनशिप में एतिहासिक जीत

लिली (फ्रांस) : यूरो 2016 के मेजबान फ्रांस ने रविवार को लिली में स्विट्जरलैंड के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि विरोधी टीम भी इस फुटबॉल चैम्पियनशिप के नाकआउट में जगह बनाने सफल रही. इस बीच अल्बानिया ने किसी बडे टूर्नामेंट में एतिहासिक पहली जीत दर्ज की जब टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 3:18 PM

लिली (फ्रांस) : यूरो 2016 के मेजबान फ्रांस ने रविवार को लिली में स्विट्जरलैंड के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि विरोधी टीम भी इस फुटबॉल चैम्पियनशिप के नाकआउट में जगह बनाने सफल रही.

इस बीच अल्बानिया ने किसी बडे टूर्नामेंट में एतिहासिक पहली जीत दर्ज की जब टीम ने लियोन में अरमांडो सादिकू के गोल की मदद से रोमानिया को 1-0 से हराया. अल्बानिया को अब इंतजार करना होगा कि वह तीसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के रुप में नाकआउट में प्रवेश करती है या नहीं.
दिदियेर डेसचैम्प्स की फ्रांस की टीम को अगले दौर में आसान ड्रॉ मिल सकता है. स्विट्जरलैंड ने भी पहली बार यूरोपीय चैम्पियनशिप के नाकआउट चरण में जगह बनाई. फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें मौके मिले लेकिन दो बार शाट बार से टकरा गए. हमारा लक्ष्य ग्रुप में पहला स्थान हासिल करना था और हमने ऐसा किया इसलिए हमारा मिशन पूरा हुआ.”
शीर्ष पर रहने वाले फ्रांस को 26 जून को लियोन में ग्रुप सी, डी या ई में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा जबकि इससे एक दिन पहले सेंट एटिनी में स्विट्जरलैंड का सामना जर्मनी, पोलैंड या उत्तरी आयरलैंड से होगा.
इससे पहले अल्बानिया की टीम पहले दो मैचों में शिकस्त के बाद पहली बार यूरोपीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते हुए जल्द बाहर होने की कगार पर थी लेकिन एफसी ज्यूरिख के फारवर्ड सादिकू ने लेडियन मेमुशाज के क्रास पर हेडर के जरिये गोलकीपर सिप्रियान तातारुसानु को छकाते हुए गोल दागकर टीम को जीत दिला दी. सादिकू ने 43वें मिनट में गोल किया लेकिन रोमानिया की टीम बाकी मैच में काफी प्रयास के बावजूद बराबरी का गोल नहीं दाग पाई. इस हार के साथ रोमानिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Next Article

Exit mobile version