नयी दिल्ली : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा केवल अपने खेल को लेकर चर्चा में नहीं रहती हैं, बल्कि अपनी ग्लैमर लुक को लेकर भी वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. टेनिस कोर्ट के बाहर साड़ी, लहंगा और अनारकली ड्रेस में नजर आने वाली सानिया मिर्जा को इस साल की सर्वश्रेष्ठ सुसज्जित परिधान वाली खिलाड़ी चुनी गयी हैं. सानिया को सबसे अधिक वोट मिले हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार क्राफ्टसविला डॉट कॉम की ओर से की गयी सर्वे में सानिया मिर्जा को सबसे अधिक 62.9 फीसदी वोट मिले. 20 मई से 5 जून तक कराये गये इस सर्वे में काफी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सानिया को सर्वश्रेष्ठ सुसज्जित परिधान वाली खिलाड़ी के रूप में सबसे अधिक पसंद किया.