14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के खेल मंत्री से विवाद के बाद अंजू बॉबी जॉर्ज ने खेल परिषद से इस्‍तीफा दिया

तिरुवनन्तपुरम : विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र एथलीट अंजू बाबी जार्ज ने राज्य के खेल मंत्री ई पी जयराजन द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से आहत होकर आज केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया. लंबी कूद की इस एथलीट ने पद छोड़ने की घोषणा […]

तिरुवनन्तपुरम : विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र एथलीट अंजू बाबी जार्ज ने राज्य के खेल मंत्री ई पी जयराजन द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से आहत होकर आज केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया.

लंबी कूद की इस एथलीट ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आरोपों और गलतफहमी पैदा होने के बाद अब उनका पद पर बने रहना उचित नहीं होगा. भावुक अंजू ने कहा, ‘‘कोई भी खेलों को खत्म कर सकता है लेकिन कोई एक खेल सितारे को नहीं हरा सकता है. ” अंजू बाबी जार्ज के अलावा परिषद के 13 अन्य सदस्यों ने त्यागपत्र दे दिया. इनमें मशहूर वालीबाल खिलाड़ी टोम जोस भी शामिल हैं.

अंजू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इन सब आरोपों को सुनने के बाद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं बनता है. मैं और मेरी परिषद के सदस्य हमारे खिलाफ पैदा हुई गलतफहमियों और आरोपों को देखते हुए आगे पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं. ”

उन्होंने यहां परिषद के मुख्यालय में एक घंटे तक चली बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की. अंजू ने कहा कि जिन्हें परिषद में पहले भ्रष्टाचार और अवैध करार को खुलासा करने के लिये नैतिक आयोग बनाने का उनका फैसला पसंद नहीं आया, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाने में उन्हीं लोगों का हाथ है.

* अंजू ने केरल के खेल मंत्री पर लगाया था गंभीर आरोप

अंजू बाबी जार्ज ने केरल के खेल मंत्री ईपी जयराजन पर अपमान करने का आरोप लगाया था और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से भी शिकायत भी की थी. अंजू के अनुसार मंत्री ने कहा कि आप सभी को पिछले मंत्रालय ने सदस्य चुना है. इसलिये आप सभी दूसरी पार्टी के सदस्य हो. आप जो भी नियुक्तियां और तबादले कर रहे हो, गैर कानूनी हैं. ‘

एथलीट ने कहा कि परिषद की बैठक में शिरकत लेने के लिये उनके द्वारा बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम तक लिये गये फ्लाइट टिकट पर भी मंत्री ने आपत्ति जतायी. बेंगलुरु में बसी अंजू ने कहा कि मंत्री ने उनसे कहा कि ‘यह नियमों के खिलाफ है. मैं इन सब चीजों को रोक सकता हूं’. इस अनुभवी लंबी कूद की एथलीट ने कहा, ‘‘मंत्री ने कहा कि यह सब भ्रष्टाचार है. ‘

इसपर अंजू ने कहा, ‘‘हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. अगर सरकार इसे स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं हैं तो वे हमें छोड़ने के लिये कह सकते हैं. लेकिन हमें भ्रष्टाचारी कहना स्वीकार्य नहीं है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें