मेलबर्न: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल और खिताब के दावेदारों में शामिल एंडी र्मे को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये आज यहां काफी पसीना बहाना पड़ा जबकि मारिया शारापोवा का अभियान चौथे दौर में ही थम गया.स्पेनिश खिलाड़ी नडाल को जापान के केई निशिकोरी पर 7-6, 7-5, 7-6 से जीत दर्ज करने के लिये तीन घंटे 17 मिनट तक जूझना पड़ा. पहला और तीसरा सेट टाईब्रेक तक गया जिसमें उन्होंने समान 7-3 से जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला बुल्गारिया के ‘बेबी फेड’ के नाम से मशहूर ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा.
विंबलडन चैंपियन र्मे को फ्रांस के ‘लकी लूजर’ स्टीफन राबर्ट के खिलाफ चार सेट तक जूझना पड़ा. इस बीच तीसरे सेट में तीन मैच प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाने के कारण चौथी वरीय र्मे अपना आपा भी खो बैठे और उन्होंने रैकेट भी तोड़ा लेकिन आखिर में 6-1, 6-2, 6-7, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.उधर महिला वर्ग में उलटफेर का दौर जारी है. सेरेना विलियम्स के कल बाहर होने के बाद आज शारापोवा को भी हार का सामना करना पड़ा जिससे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली विक्टोरिया अजारेंका के लिये राह आसान हो गयी है.
विश्व में तीसरे नंबर की शारापोवा को स्लोवेकिया की डोमिनिका चिबुलकोवा ने 3-6, 6-4, 6-1 उलटफेर का शिकार बनाया. इसके विपरीत मौजूदा चैंपियन अजारेंका ने अमेरिका की युवा स्लोन स्टीफन्स को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर शान से अंतिम आठ में प्रवेश किया.