लियोन : आयरलैंड और फ्रांस दोनों टीमें थियरे ऑनरी के बहुचर्चित हैंडबाल वाली घटना को तवज्जो नहीं दे रही हैं लेकिन आयरिश प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि उनकी टीम रविवार को इन दोनों टीमों के बीच होने वाले यूरो 2016 के अंतिम 16 के मैच में बदला चुकता करने में सफल रहेगी. वह पेरिस में 18 नवंबर 2009 को खेले गये मैच की घटना है जब ऑनरी ने विलियम गलास के आखिरी क्षणों में किये गये गोल में मदद करते हुए गेंद पर नियंत्रण बनाने के लिए दो बार अपने हाथ का उपयोग किया था.
आयरलैंड के कोच मार्टिन ओ नील ने भी यही बात कही लेकिन स्वीकर किया कि उनकी टीम के समर्थक ‘ग्रीन आर्मी’ बदला चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे भुलाने का फैसला किया है. हमने उस पर बात की लेकिन खेल के दौरान हमें उसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है. ”