केरी होप को नाकआउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : विजेंदर
नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आज कहा कि वह 16 जुलाई को यहां होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप खिताबी भिड़ंत के लिये कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी केरी होप को नाकआउट करने की उम्मीद लगाये हैं. अभी तक विजेंदर को अपनी छह फाइट में पराजय का […]
नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आज कहा कि वह 16 जुलाई को यहां होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप खिताबी भिड़ंत के लिये कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी केरी होप को नाकआउट करने की उम्मीद लगाये हैं.
अभी तक विजेंदर को अपनी छह फाइट में पराजय का मुंह नहीं देखना पड़ा है. वह मशहूर ट्रेनर ली बीयर्ड के मार्गदर्शन में मैनचेस्टर में कडी ट्रेनिंग में जुटे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पहली खिताबी बाउट के लिये तीन से भी कम हफ्तों का समय बचा है, मैं अपने घरेलू दर्शकों के सामने भिड़ने के लिये सचमुच बहुत उत्साहित हूं. अपने देशवासियों के सामने भिड़ना मेरे लिये बहुत बड़ा क्षण होगा और मैं इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता. ”
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दो हफ्ते पहले ही कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. मैंने केरी की वीडियो देखी हैं, वह अच्छा प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मैं सचमुच कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं ताकि अपने प्रतिद्वंद्वी से भिड़ने के लिये अच्छी तरह तैयार हो सकूं. ”