भारत ने छह देशों के टूर्नामेंट में आयरलैंड को 2-1 से हराया

वेलेंसिया : जर्मनी के खिलाफ पहले मैच की हार से उबरकर भारत ने छह देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट में आज यहां शुरू में पिछडने के बाद वापसी करके आयरलैंड को 2-1 से हराया. यह भारत की टूर्नामेंट में पहली जीत है. वह शुरुआती मैच में जर्मनी से 0-4 से हार गया था. दोनों टीमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 10:27 PM

वेलेंसिया : जर्मनी के खिलाफ पहले मैच की हार से उबरकर भारत ने छह देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट में आज यहां शुरू में पिछडने के बाद वापसी करके आयरलैंड को 2-1 से हराया. यह भारत की टूर्नामेंट में पहली जीत है. वह शुरुआती मैच में जर्मनी से 0-4 से हार गया था. दोनों टीमों ने सतर्क शुरुआत की लेकिन आयरलैंड ने चौथे मिनट में ही काई गुड्स के गोल से बढ़त बना दी.

भारत ने इसके बाद वापसी के लिये अच्छी कोशिश की. उसे 19वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला. रुपिंदर पाल सिंह का फ्लिक आयरलैंड के गोलकीपर डेविड हार्ट ने रोक दिया था लेकिन तलविंदर सिंह ने रिबाउंड पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया.

भारत ने आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर था. भारत ने हालांकि तीसरे क्वार्टर की अच्छी शुरुआत की तथा कप्तान सरदार सिंह ने 32वें मिनट में वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लाकडा और सुरेंद्र कुमार के शानदार प्रयासों से गोल करके टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद भी भारत को कई मौके मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया.

Next Article

Exit mobile version