प्रो कबड्डी : दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन का मैच टाई

मुंबई : दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का एक रोमांचक मुकाबला आज यहां 27-27 टाई रहा. चौथे सत्र का यह पहला मैच है जो बराबरी पर छूटा. मैच में दोनों टीमों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड मची रही. मनजीत छिल्लर ने आखिरी मिनट में महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 11:00 PM

मुंबई : दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का एक रोमांचक मुकाबला आज यहां 27-27 टाई रहा. चौथे सत्र का यह पहला मैच है जो बराबरी पर छूटा. मैच में दोनों टीमों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड मची रही.

मनजीत छिल्लर ने आखिरी मिनट में महत्वपूर्ण अंक जुटाकर पुणेरी पल्टन को बराबरी दिलायी. इससे पुणेरी पल्टन को कुछ राहत मिली क्योंकि उसकी टीम लगातार दूसरी हार से बच गयी. दबंग दिल्ली के लिये परिणाम निराशाजनक रहा क्योंकि उसने सत्र की पहली जीत का बेहतरीन मौका गंवाया. पुणेरी पल्टन के अब 14 अंक हो गये हैं और वह लीग में शीर्ष पर काबिज है जबकि दबंग दिल्ली तीन अंक के साथ छठे स्थान पर है.

Next Article

Exit mobile version