बैडमिंटन रैंकिंग : साइना पांचवें स्थान पर, ज्वाला-अश्विनी चार पायदान खिसकी
नयी दिल्ली : भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ की ताजा रैंकिंग में एक पायदान उपर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि पी वी सिंधु पहले की तरह दसवें स्थान पर बनी हुई हैं. इस महीने के शुरू में अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाली साइना ने जापान की नोजोमी […]
नयी दिल्ली : भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महासंघ की ताजा रैंकिंग में एक पायदान उपर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि पी वी सिंधु पहले की तरह दसवें स्थान पर बनी हुई हैं. इस महीने के शुरू में अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाली साइना ने जापान की नोजोमी ओकुहारा के स्थान पर पांचवां स्थान हासिल किया.
जापानी खिलाड़ी अब छठे स्थान पर खिसक गयी हैं. स्पेन की कारोलिना मारिन शीर्ष पर काबिज हैं. दूसरी तरफ सिंधु दसवें स्थान पर बरकरार हैं. पुरुष एकल रैंकिंग में श्रीकांत किदाम्बी, अजय जयराम और एच एस प्रणय पहले की तरह क्रमश: 11वें, 24वें और 28वें स्थान पर हैं. समीर वर्मा एक पायदान उपर 36वें और बी साई प्रणीत चार पायदान नीचे 37वें स्थान पर हैं.
महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा चार पायदान नीचे 20वें स्थान पर खिसक गयी हैं. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी भी दो पायदान नीचे 23वें स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन प्रणय जेरी चोपडा और अक्षय देवालकर एक पायदान उपर 29वें स्थान पर पहुंच गये हैं.