रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) के पहले संस्करण की चैंपियन टीम रांची राइनोज ने दूसरे दिन भी स्टेडियम में पसीना बहाया. टीम के आठ खिलाड़ी सोमवार को, जबकि शेष खिलाड़ी मंगलवार को रांची पहुंचे. इंग्लैंड के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी बैरी मिडलटन भी टीम से जुड़ गये हैं. वहीं टीम के रेग्यूलर कप्तान मॉरित्ज फुअर्स्ते पहले दो मैचों के बाद टीम से जुड़ेंगे. मंगलवार को दोपहर बाद 3.30 बजे टीम के सभी खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पहुंचे और लगभग ढाई घंटे तक अभ्यास किया.
उधर एचआइएल ने मंगलवार को घोषणा की कि शनिवार से शुरू होनेवाले दूसरी हॉकी इंडिया लीग की विजेता टीम को 2.5 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. आयोजकों के बयान के अनुसार, विजेता टीम को जहां 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं उप विजेता टीम को 1.25 करोड़ तथा तीसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को 75 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. सर्वाधिक गोल के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे.
उदीयमान खिलाड़ी के लिए भी पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है. उसे पोंटी चड्ढा टूर्नामेंट का उदीयमान खिलाड़ी पुरस्कार के रूप में 20 लाख रुपये मिलेंगे. जो खिलाड़ी सभी को गौरवान्वित करेगा, उसे यस गर्व अवार्ड और दस लाख रुपये, जबकि प्रत्येक मैन ऑफ द मैच को 25 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा. हीरो हॉकी इंडिया लीग का पहला मैच जेपी पंजाब वॉरियर्स और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच मोहाली के नये अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 25 जनवरी को खेला जायेगा.
* 100 से 400 रुपये तक के होंगे मैच के टिकट!
* पिछले वर्ष 60-400 रुपये मूल्य के थे टिकट
रांची में होनेवाले एचआइएल के मैचों के टिकटों के दर संभवत: 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक के हो सकते हैं. एचआइएल सूत्रों के अनुसार 23 को एक संवाददाता सम्मेलन में टिकटों को आधिकारिक रूप से जारी किये जाने की संभावना है. पिछले वर्ष टिकटों के मूल्य 60 से लेकर 400 रुपये तक थे. पिछले वर्ष 400 रुपये के टिकट पर भोजन की व्यवस्था थी, जो इस वर्ष नहीं होगी.
* टिकटों को लेकर दुविधा
राज्य के पूर्व और वर्तमान हॉकी खिलाड़ियों के लिए रांची राइनोज की ओर से कॉम्प्लीमेंटरी पास जारी कर दिये गये हैं. फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों से 25 जनवरी तक अपने पास ले लेने का आग्रह किया गया है. इसके लिए टीम के सीइओ बंटी सिंह (09830065365) या अंकित अग्रवाल (08420626895) से संपर्क करने को कहा गया है.
* सीएम को भी निमंत्रण
रांची राइनोज टीम की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. मंगलवार को टीम के सीइओ बंटी सिंह, हॉकी झारखंड की महासचिव सावित्री पूर्ति और वेन्यू मैनेजर जोया ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनसे 26 जनवरी को यूपी विजार्ड्स के खिलाफ होनेवाला मैच देखने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने 26 को होनेवाले मैच देखने जाने के लिए अपनी सहमति दी है.
– ये पुरस्कार दिये जायेंगे
* प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 25 लाख
* पोंटी चड्ढा अपकमिंग प्लेयर 20 लाख
* एयरटेल मैक्सिमम गोल 10 लाख
* यस गर्व अवार्ड 10 लाख