आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट : न्यूजीलैंड से हारा भारत, कल अर्जेन्टीना से भिड़ेगा

वेलेंसिया : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 की शिकस्त से दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम अब कल अर्जेन्टीना से भिड़ेगी. कल रात हुए मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल 18वें मिनट में न्यूजीलैंड के स्टीफन जेनेस ने किया. भारत को टूर्नामेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 7:37 PM

वेलेंसिया : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 की शिकस्त से दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम अब कल अर्जेन्टीना से भिड़ेगी. कल रात हुए मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल 18वें मिनट में न्यूजीलैंड के स्टीफन जेनेस ने किया.

भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-4 से शिकस्त का सामना करना पडा़ था जबकि अगले मैच में टीम ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड को 2-1 से हराया. भारतीय टीम अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रही है और एक जीत और दो हार के बाद उसके सिर्फ तीन अंक हैं. ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी और अर्जेन्टीना दो-दो जीत से छह अंक के साथ सबसे आगे हैं जबकि स्पेन के दो मैचों में तीन अंक हैं.

भारत को अगर खिताबी दौड में बने रहना है तो सरदार सिंह और उनके साथियों को कल अर्जेन्टीना को हर हाल में हराना होगा. विश्व रैंकिंग में भारत फिलहाल पांचवें जबकि अर्जेन्टीना सातवें स्थान पर है.

अर्जेन्टीना के खिलाफ हालांकि भारत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि टीम ने अब तक टूर्नामेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया है. भारत को अगर अर्जेन्टीना को हराना है तो प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और गलतियों से बचना होगा. भारतीय टीम अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में रविवार को स्पेन से भिड़ेगी. यह टूर्नामेंट अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version