लंदन : अपनी बेहतरीन सर्विस के लिए मशहूर सैम क्वैरी ने दो बार के गत चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को तीसरे दौर में हराकर विंबलडन से बाहर करते हुए सर्बिया के इस खिलाड़ी की 47 साल में कैलेंडर स्लैम पूरा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने की उम्मीद भी तोड़ दी.
चौथे विंबलडन और 13वें मेजर खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे शीर्ष वरीय जोकोविच की 2009 फ्रेंच ओपन के बाद यह किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सबसे जल्दी हार है. कल बारिश के कारण मैच रुकने और आज भी दो लंबे विलंब के बाद अमेरिका के क्वैरी ने 7-6 , 6-1, 3-6, 7-6 से जीत दर्ज की. इस हार के साथ जोकोविच का ओपन युग में ग्रैंडस्लैम में रिकार्ड लगातार 30 जीत का क्रम भी टूट गया और साथ ही वह लगातार 29वें ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से भी वंचित रह गए.
दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी और 28वें वरीय क्वैरी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अब फ्रांस के निकोलस माहुत से भिड़ेंगे. इससे पहले महिला एकल में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन और जर्मनी की चौथी वरीय एंजेलीक कर्बर ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने हमवतन कारियन वितोफ्ट को 7-6, 6-1 से हराया. वह अंतिम 16 के मुकाबले में जापान की मिसाकी डोई से भिड़ेगी.
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप ने भी पैर में चोट के बावजूद किकी बर्टन्स को सीधे सेटों में हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई जबकि जापान के केई निशिकोरी पुरुष एकल में प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे.
वर्ष 2014 में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंची हालेप ने नीदरलैंड की दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी बर्टन्स को 6-4, 6-3 से हराया. यह मैच देखने के लिए दर्शकों के बीच ब्रिटेन के कई जाने माने खिलाड़ी मौजूद थे जिसमें 1966 की विश्व कप विजेता फुटबॉल टीम के सदस्य भी शामिल थे.
हालेप अगले दौर में नौवीं वरीय मेडिसन कीज और एलिज कोर्नेट के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी. दूसरी तरफ निशिकोरी ने भी कुछ पसीना बहाने के बाद रुस के आंद्रेई कुज्नेस्तोव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 7-5 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जापान का यह खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अब क्रोएशिया के नौवें वरीय मारिन सिलिच से भिड़ेगा.